एजेंसी/
न्यूयार्क। हेडलाइन पढ़कर आप भी चौंक गये ना, लेकिन यह कहना हमारा नहीं बल्कि नये शोध का है जिसमें कहा गया है कि प्लेन में मच्छररोधी कीटनाशकों के छिड़काव से न्यू बार्न चाइल्ड में ऑटिज्म का खतरा पैदा हो रहा है।
यह शोध किया है स्टीवन हिक्स ने जिनके हिसाब से गर्मी के जिन इलाकों में हवाई जहाज में मच्छररोधी कीटनाशकों का छिड़काव किया गया है उस एरिया के नवजात बच्चे ऑटिज्म के ज्यादा शिकार पाये गये।
यह शोध किया है स्टीवन हिक्स ने जिनके हिसाब से गर्मी के जिन इलाकों में हवाई जहाज में मच्छररोधी कीटनाशकों का छिड़काव किया गया है उस एरिया के नवजात बच्चे ऑटिज्म के ज्यादा शिकार पाये गये।
यही नहीं इन बच्चों में फिजिकल ग्रोथ भी अन्य बच्चों की तुलना में कम और धीमी गति की देखी गई। इसलिए शोधकर्ताओं ने कहा है कि हेल्थ मिनिस्टर्स और अधिकारियों को कीटनाशकों के छिड़काव का नया तरीका आजमाना चाहिए ताकि ये बच्चों के सीधे संपर्क में ना आये और बच्चे सुरक्षित रहें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal