कहीं इस सरकारी बैंक में आपका भी तो नहीं है अकाउंट, बंद होने जा रही है ये शाखाएं

कहीं इस सरकारी बैंक में आपका भी तो नहीं है अकाउंट, बंद होने जा रही है ये शाखाएं

खबर है कि देश का यह सरकारी बैंक अपनी 300 ब्रांच बंद कर सकता है। अगर आपका खाता इस बैंक में है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है।कहीं इस सरकारी बैंक में आपका भी तो नहीं है अकाउंट, बंद होने जा रही है ये शाखाएं

सूत्रों से खबर है कि पंजाब नेशनल बैंक अगले 12 महीनों के अंदर 300 बैंक शाखाओं को या तो बंद कर सकता है या फिर उनकी जगह बदल सकता है। फिलहाल बैंक ने इन शाखाओं के नाम नहीं बताए हैं।

इसका कारण इनका लगातार घाटे में चलना है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि डिजिटल बैंकिंग ने रफ्तार पकड़ी है और बैंक के क्षेत्र का विस्तार किया है।

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील मेहता ने एक हिंदी अखबार को बताया कि व्यापारिक रणनीति के लिहाज से घाटे में चल रही शाखाओं को मुनाफे वाली शाखाओं में बदलना हमारी प्राथमिकता है।

बता दें कि बीते वित्त वर्ष के दौरान देश में बैंक की 6,937 शाखाएं थीं।

 वित्त वर्ष 2018 में सितंबर के अंत तक इसने इस आंकड़े को 6,940 कर लिया था। 

बैंक की शाखाओं के बंद होने या फिर नाम बदलने के बारे में अभी हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। उच्चाधिकारियों की तरफ से कोई आदेश आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com