सीमा सुरक्षा बल के दो कांस्टेबल गुरुवार की देर शाम राजोरी जिले के एक शिविर से लापता हो गए। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अभी तक लापता दोनों जवानों का कोई पता नहीं चल पाया है। बड़े स्तर पर तलाशी की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार की देर शाम राजोरी जिले के एक शिविर से दो जवान लापता हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। साथ ही पुलिस के समक्ष गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
उन्होंने बताया कि जनरल ड्यूटी श्रेणी के दोनों कांस्टेबल राजोरी जिले के सुंदरबनी उप-जिला मुख्यालय में बीएसएफ शिविर में तैनात थे। बीएसएफ बटालियन द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।