नई दिल्ली- मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की कश्मीर यूनिवर्सिटी ने पिछले दो हफ्तों में दूसरी बार बर्फबारी के कारण परीक्षाएं स्थगित की हैं. हलाकि इससे पहले परीक्षाएं 16 व 17 जनवरी को होनी थी. पर मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में भारी बर्फबारी देखने को मिली है. यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा अलग से की जाएगी. पिछले दो सप्ताह के भीतर यह दूसरा मौका है, जब बर्फबारी के कारण विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित की गई है.
भारी बर्फबारी की वजह से परीक्षा में व्यवधान होगा साथ ही साथ सबसे बड़ी बात है की छात्रों को एक बड़ी समस्या का सामना करना पडेगा. इस वजह से परीक्षाएं स्थगित की गई है.
वहीं सोमवार को हुई बर्फबारी के चलते कश्मीर में जनजीवन प्रभावित हुआ है. साथ ही बर्फबारी के चलते हवाई सेवाएं भी बाधित हुईं हैं और श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे को भी बंद कर दिया गया है. अधिक जानकारी के लिए आप कश्मीर यूनिवर्सिटी की साइट से समस्त जानकारी प्राप्त करें .
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal