सुरक्षाबलों को तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए. एक हिंदी वेबसाइट की खबर के मुताबिक आतंकियों ने वहां 6 हैंड ग्रेनेड, एक चाइनीज पिस्टल, पिस्टल की 15 राउंड, 2 पिस्टल की मैगजीन, 335 एके राउंड, 3 यूबीजीएल सेल्स, 2 किलों आईईडी विस्फोटक, 7 डेटोनेटर्स छुपाए थे.

पुलिस ने इस मामले के संबध में पीएस कुपवाड़ा में 7/25 इंडियन आर्म एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू तक दी है. ऐसा बताया जा रहा है कि आतंकी कोई बड़ी साजिश रच रहे थे और शायद इसीलिए उन्होंने इतनी भारी मात्रा में हथियार यहां छुपाए थे. मगर सेना की मुस्तैदी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.