बेंगलुरू। कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को बेल्लारी (आरक्षित) लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से छीन ली। इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव के तहत मतदान तीन नवंबर को कराए गए थे। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर घोषित नतीजों के अनुसार, कांग्रेस उम्मीदवार वी.एस.उगरप्पा ने बीजेपी के जे.शांता को 2,43,161 वोटों के अंतर से हराया।
आपको बता दें कि इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव भाजपा नेता बी.श्रीरामुलू के मई में मोलाकलमुरु से विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद इस्तीफा देने की वजह से कराया गया है।
बेल्लारी संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र रहा है। सोनिया गांधी ने भाजपा नेता सुषमा स्वराज को 1999 के आम चुनाव में इस सीट पर मात दी थी। इस सीट पर कांग्रेस 2004 तक लगातार जीतती रही है। इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस से यह सीट छीन ली और इस उपचुनाव के पहले तक काबिज रही।