मुंबई। कर्जमाफी समेत अपनी कई मांगों को लेकर महाराष्ट्र के किसान हड़ताल करेंगे। राज्य के अहमदनगर, नासिक, पुणे, सतारा, कोल्हापुर, औरंगाबाद और अन्य जिलों के किसान खरीफ सीजन में हड़ताल की योजना बना रहे हैं।
राज्यसभा में EVM को लेकर हुआ जबरदस्त हंगामा, BJP ने कहा…..
अहमदनगर में शिरडी के नजदीक 40 गांवों के किसानों ने सोमवार को इस संबंध में बैठक की। जबकि अप्रैल अंत करीब 30 में जिलों में किसान आंदोलन फैलने होने की उम्मीद जताई गई है।
किसानों का कहना है कि उन्हें उत्पादों से फायदा नहीं हो रहा जिससे वे कृषि कार्य कायम रख सकें और परिवार का भरण-पोषण कर सकें। किसान संघर्ष समिति के सदस्य डॉ. धनंजय धनवंते ने कहा कि हमें वादे के अनुरूप अपने उत्पादों की कीमत नहीं मिलती जबकि बिचौलिये हमारे उत्पादों को शहरों में ऊंची कीमतों पर बेचते हैं।
उन्होंने कृषि संकट के लिए सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार बताया।