करुण नायर का तिहरा शतक: बल्ला चलता गया, रिकॉर्ड बनते गए…

karun-nair_1482182947-1भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट का चौथा दिन पूरी तरह करुण नायर के नाम रहा। 381 गेंद में 303 रन की पारी खेलकर इस 25 वर्षीय बल्लेबाज ने एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आईए इन्हीं रिकॉर्ड्स पर नजर

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर 
अपने शानदार तिहरे शतक की बदौलत नायर इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज था। कोहली ने मुंबई में खेले इसी सीरीज के चौथे टेस्ट में शानदार दोहरा शतक (235) जड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। कोहली का ये रिकॉर्ड ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रह सका। नायर ने पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन ही इस रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली से पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था।  

पांचवें या उससे आगे के पायदान पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन
चेन्नई टेस्ट में नायर नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे और अंत तक आउट नहीं हुए। इस दौरान उन्होंने नंबर पांच या उससे नीचे खेलते हुए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तोड़ डाला।  नायर से पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 224 रनों की पारी खेली थी। धोनी से पहले वीवीएस लक्ष्मण ने भी 200 रनों की पारी खेली थी। लेकिन नायर ने 303* की पारी खेलकर धोनी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

सहवाग के बाद तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज 
जैसे ही करुण नायर ने तिहरा शतक लगाया वैसे ही वह वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लोबाज बन गए। सहवाग के नाम भारत की तरफ से दो तिहरे शतक हैं। सहवाग ने 2003-04 में पाकिस्तान के खिलाफ 309 रनों की पारी खेली थी, वहीं इसके बाद एक बार फिर से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2007-08 में चेन्नई के मैदान पर 319 रनों की पारी खेली थी। सहवाग के बाद अब नायर भी इंग्लैंड के खिलाफ 300 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

सबसे कम पारियों में तिहरा शतक 
करुण नायर सबसे कम पारियों में तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। नायर ने तीन पारियों में ही तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड लेन ह्युटन के नाम था जिन्होंने करियर की नौवीं टेस्ट पारी में यह कारनामा किया था। वहीं सर डॉन ब्रेडमैन और जॉन एडरिच ने पहले तिहरे शतक के लिए 13 पारियां लीं थीं। इस पारी से पहले नायर ने सिर्फ 4 और 13 रनों की पारी खेली थी। पहले ही शतक को तिहरे में बदलने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज 
करियर के पहले टेस्ट को शतक को तिहरे शतक में तब्दील करने का अद्भुत कारनामा नायर ने कर दिखाया है। वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं। मैच के चौथे दिन नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक, दोहरा शतक लगाया फिर उसे तिहरे शतक में भी तब्दील कर दिया। नायर से पहले वेस्टइंडीज के सर गैरी सोबर्स ने साल 1957-58 में अपने पहले शतक को तिहरे में तब्दील करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 365* की पारी खेली थी। वहीं साल 1964 के ऐशेज में बॉब सिम्प्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट शतक को तिहरे में बदलते हुए 311 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इन दोनों के बाद करुण नायर भी भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले ही शतक को तिहरे में तब्दील करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने। डालते हैं…

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com