देखा जाए तो जब से करीना और सैफ ने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा था तो इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ था. हालाँकि बाद में जब सैफ करीना ने अपने प्यारे बेटे की तस्वीरें फेंस के साथ साझा की तो उस मासूम को देख सबका दिमाग शांत हो गया था. अब हाल ही में करीना कपूर खान ने अपने बेटे तैमूर की नज़र उतारने के रीती रिवाजों को संपन्न किया.
पीएम मोदी को देश की जनता का ये बड़ा उपहार…पूरे देश में लगे ‘हर हर मोदी’ के नारे
इस दौरान तैमूर की नज़र उतारने के लिए कुछ किन्नर भी आए थे. बताया जा रहा हैं कि तैमूर की नज़र उतारने के बाद करीना ने किन्नरों को पुरे 51 हजार रूपए का नजराना दिया. हर माँ बाप की करीना और सैफ के लिए भी उनका बेटा उनकी आखों का तारा हैं. करीना कहती हैं कि तैमूर काफी हद तक अपने नाना (करीना के पिता) की तरह दीखता हैं.
मुकेश अंबानी के घर में लगी भीषण आग, पूरे देश में मचा हड़कंप
अब आपको भी यह बात सुन कर हैरानी हो रही होगी कि भला ऐसा कैसे हो सकता है कि सैफ की दाल करीना के सामने न गले. लेकिन हकीकत यही है. खुद करीना ने यह राज़ खोला है. दरअसल, करीना का कहना है कि सैफ बहुत ही अच्छे कूक हैं. लेकिन अगर कोई उन्हें कह दे कि उन्हें नियमित खाना जैसे दाल रोटी खानी है या बनानी है तो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं. मतलब वह दाल गलाना यानी बनाना पसंद नहीं करते.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal