करियर की राह पर एक बेहतर संस्थान-लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन

आप को अपने जीवन में उन्नति हासिल करने के लिए किसी न किसी क्षेत्र में ज्ञान अर्जित करना होता है. जिसमें लिए आप किसी न किसी संस्थान का सहारा तो अवश्य लेते होगें .और सम्बन्धित क्षेत्र की पढाई के लिए बहुत से पैसे भी खर्च करने होते है.कई बार तो यह भी होता है की हम पैसे खर्च करने के बाबजूद भी उस क्षेत्र का अच्छा ज्ञान नहीं ले पाते जिसके लिए हमने पैसे खर्च कर किसी संस्थान का सहारा लिया,उस वक्त हमें पैसे के साथ ही साथ अपने समय को भी गवा देते है ,आइए हम आपको एक ऐसे संस्थान से अवगत कराते है जिसकी मदद से आप अपना बेहतर करियर बना सकते है.

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2017 – परीक्षा की कड़ी जांच के साथ उत्तर पुस्तिका की होगी बार कोडिंग

करियर की राह पर एक बेहतर संस्थान-लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेनकॉलेज का नाम: लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली

कॉलेज का पता: लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, लाजपत नगर-IV, नई दिल्‍ली- 110024
फोन नंबर: 91-11-26434459, 26460400, 26460434, 45494949
फैक्‍स: 91-11-26216951
ईमेल:  lsrc@lsr.edu.in
वेबसाइट: www.lsr.edu.in

NCERT किताबों का कंटेंट पढ़ सकेगें ऑनलाइन

योग्यता: लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन के बीए और एमए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को अलग-अलग विषय के हिसाब से कॉलेज के कुछ जरूरी मानदंडों को पूरा करना होता है.

एडमिशन प्रक्रिया: कैंडिडेट को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन सेंटर से फॉर्म लेकर उसे पूरी तरह भरकर जमा कराना होगा. कैंडिडेट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.du.ac.in पर लॉगऑन करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com