कम IQ बताने पर फिर भड़के फरहान अख्‍तर, और बोल गये कुछ ऐसा

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, डायरेक्टर और सिंगर फरहान अख्तर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पर एक बार फिर भड़क गए और उन्हें शालीनता भरे लहजे में चेतावनी भी दे डाली।

कम IQ बताने पर फिर भड़के फरहान अख्‍तर, और बोल गये कुछ ऐसा दरअसल जीवीएल एन राव ने ट्वीट किया था कि, ओपिनियन शेयर करना हिम्मत नहीं होती। काम के लिए स्टार्स की रेस्पेक्ट करते हैं। कृपया इनटॉलरेंस नहीं। 

इसके बाद फरहान भी चुप रहने वालो में से नहीं थे उन्होंने भी बेहद शालीनता के साथ भाजपा प्रवक्ता को आड़े हाथों लिया।

इससे पहले ​ट्विटर पर फरहान अख्तर ने भाजपा प्रवक्ता जी.वी.एल. नरसिम्हा राव को कहा था कि आपकी हिम्मत कैसे हुई ये कहने की कि फिल्मों में काम करने वाले लोगों का बौद्धिक स्तर कम होता है।

दरअसल ये सारा विवाद तमिल फिल्म मर्सल को लेकर चल रहा है। फिल्म के एक डायलॉग में जीएसटी को लेकर टिप्पणी की गई जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था। भारतीय जनता पार्टी काआरोप है कि फिल्म में नोटबंदी और जीएसटी को नकरात्मक ढंग से दिखाया गया है।

आपको बता दें कि इस मुद्दे पर एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरसिम्हा राव ने कहा था कि “स्टार्स का IQ लेवल बहुत ही कम होता है।” और ये बात फरहान अख्तर नहीं पचा पाए। उसके बाद से ही ट्वीट्स का दौर चल पड़ा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com