आप जब भी कपड़े, पानी की बोतल या फिर अन्य खाने की चीजें खरीदते होंगे तो आपको इनके डिब्बे में अक्सर एक छोटी-सी सफेद पुड़िया नजर आती है, जिस पर मोट-मोटे अक्षरों में ये ही लिखा रहता है कि “DO NOT EAT”। जिस वजह से आप इसे जहर समझते हैं और तो और बहुत से लोग तो छूते तक नहीं उन्हें डर होता है कि क्या पता छूने से ही कोई परेशानी हो जाए, इसलिए इस सफेद पुड़िया को अधिकतर लोग तुरंत इसे फेंक देते हैं। व्हाइट कलर की इस छोटी सी पुड़ियां के शानदार लाभों के बारे में जब हम आपको बता देंगे तो आप इसे फेंकने के बजाए इकट्ठा करने लगेंगे। तो आइए आपको पहले बताते हैं कि आखिर क्यों इस पैकेट को डिब्बों में डाला जाता है और फिर इसके शानदार लाभों के बारे में भी आपको बताएंगे।

हर किसी के लिए फाइल और अहम कागजातों बेहद खास डॉक्यूमेंट्स होते हैं, ऐसमें इन्हें सीलन या नमी से बचाने के लिए आप इसमें सिलिका जेल के साथ सूर्क्षित रख सकते हैं।
लोहे या इलेक्ट्रॉनिक सामनों को जंग से बचाने के लिए भी आप सिलिका का प्रयोग कर सकते हैं, ऐसेमें आपको इन सामनों के साथ इसके पैकेट को रखना होगा।
जाने-अनजाने में यदि आपका मोबाइल पानी में गिर जाता है या बारिश में भीग जाता है, ऐसे में अपने मोबाइल की बैटरी को तुरंत निकाल लें और उसे पोछकर एक पैकेट में सिलिका के साथ रख दें। इससे आपकी फोन की बैटरी की नमी चली जाएगी।
यदि आपकी पुरानी फोटो एल्बम में रखी फोटोग्राफ्स ख़राब हो जाती हैं या हो गई है, तो इससे बचाने के लिए अपनी फोटो एल्बम में सिलिका के पाउच रख दें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal