दान देने से व्यक्ति को जिंदगी से कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है. ज़रूरतमंदो को दान देना बहुत पुण्य का काम होता है. पर ज्योतिषशास्त्र में दान देने के भी कुछ नियम बनाये गए है. कुछ चीजों का दान करना अच्छा नहीं होता है. इन चीजों का दान करने से बचना चाहिए. आज हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे है जिनका दान नहीं करना चाहिए.
कभी न करें इन चीजों का “दान”, वरना होता है भारी नुक्सानमौजूदा खबर अनुसार बता दें कि सभी धर्मों में किसी को दान देना बहुत नैक कार्य माना गया है और जो लोग सच्चे मन से किसी व्यक्ति को दान देते हैं तो उसके द्वारा किए गए पाप कम हो जाते हैं और उसके जीवन में हमेशा शुख-शांति बनी रहती है. अक्सर जब कोई व्यक्ति किसी से दान मांगता है तो सामने वाला व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार उसे वो चीज दान कर देता है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बताया जा रहा है कि जब हम किसी को दान देते हैं तो हमें कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
आइए जानते है कि हमें कैसी चीजे दान नहीं करनी चाहिए !!
प्लास्टिक : प्लास्टिक की चीजों को दान करने से घर की तरक्की और बिजनेस के लिए नुकसान करता है.
झाड़ू : झाड़ू को कभी दान नहीं करना चाहिए इसको दान करने से घर की लक्ष्मी रूठ जाती और सारा रखा हुआ पैसा भी खर्च हो जाता है और कमाया हुआ पैसा भी टीकटा नहीं है बिजनेस में भी नुकसान होता है.
स्टील के बर्तन : इनको दान करने से घर की सुख शांति खत्म होती है. स्टील का दान देने से दान देने वाले के संबंधो पर भी असर पड़ने लगता है.
पुराने कपड़े : पहने हुए कपड़े कभी भी किसी पंडित या संपन्न व्यक्ति को दान करना अशुभ होता है. ऐसा करने से पैसों की परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
बासी खाना : बासी खाना दान करना उतना ही खराब काम होता है बासी खाना दान करने से घर के सदस्य बीमार होते हैं.
तेल : इस्तेमाल किया हुआ तेल या ख़राब तेल इसके विपरीत होता है. ख़राब तेल दान करने से शनि देवता नाराज़ होते है.
रद्दी : हमें फटी हुई कॉपी किताब भी दान नहीं करनी चाहिए इन चीजों को दान करने से काम में रुकावट आती है.
देखिये वीडियो !!