क्या आप किसी ऐसे रेस्तरां में गए हो, जिसका आधा भाग पानी में और आधा पानी के बाहर हो? फिलहाल इस रेस्तरां का डिजाइन तैयार किया गया है। इसे देखकर ही समझ में आता है कि ये वाकयी ये देखने वाली चीज है… 
बहुत जल्द एक ऐसा ही रेस्तरां यूनान की राजधानी एथेंस में खुलने वाला है। यह दुनिया का पहला अंडरवाटर रेस्तरां होगा। इसका स्ट्रक्चर डिजाइन किया है स्नोहेटा नाम की एक कंपनी ने।
इसमें 36 फीट चौड़ा पैनोरैमिक विंडो लगाया जाएगा, ताकि कस्टमर समुद्र का नजारा ले सकें। इसके स्ट्रक्चर को देखकर ऐसा लगता है जैसे समुद्र में कोई सीमेंट का बड़ा सा कंटेनर पड़ा हुआ है। इस रेस्तरां के अंदर की खूबसूरती देखकर लोगों के होश उड़ जाएंगे।
इसमें एक साथ 100 कस्टमर खाने का लुत्फ उठा सकेंगे। समुद्र में इसका आधा भाग पांच मीटर नीचे तक होगा। स्नोहेटा कंपनी के अनुसार, इसका निर्माण
अगले साल शुरू हो जाएगा और 2019 में इस नायाब रेस्तरां को ग्राहकों के लिए खोल दिया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal