लंदन में चल रहे महिला हॉकी विश्व कप में शनिवार को खेले गए पहले मैच में मेजबान इग्लैंड को 1-1 ड्रा रोक देने से भारत के हौसले बुलंद हैं। मैच के बाद फोन पर बातचीत में कप्तान रानी रामपाल ने कहा कि इंग्लैंड को ड्रा पर रोककर भारतीय टीम ने जीत की पहली सीढ़ी चढ़ी है। अगले मैचो में टीम इससे भी बढि़या प्रदर्शन करेगी और गोल्ड जीत कर देश का गौरव बढ़ाएगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षो से रानी रामपाल ने भारतीय टीम की कमान संभाली है और टीम ने दस रैकिंग भी हासिल की है। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को आयरलैंड और 29 जुलाई को अमेरिका से मुकाबला होगा। उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड कप में शाहाबाद से कप्तान रानी रामपाल के अलावा नवजोत व नवनीत कौर भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। यह तीनों खिलाड़ी द्रोणाचार्य अवार्डी कोच बलदेव सिंह से प्रशिक्षित है। परिजनो ने की जीत की कामना
वहीं कप्तान रानी रामपाल, नवजोत व नवनीत के घर शनिवार को हुआ मुकाबला बड़ी एकाग्रता के साथ देखा गया। मैच के साथ-साथ परिजनो की दुआएं भी चलती रहीं। रानी के पिता रामपाल ने कहा कि शाहाबाद की बेटिया इस वर्ल्ड कप में जीत जरूर हासिल करेगी। नवजोत के पिता सतनाम सिंह और नवनीत के पिता बूटा सिंह ने भी बेटियों की जीत के लिए गुरुद्वारा जाकर अरदास की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal