कॉमेडियन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने हाल ही में एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया था। नन्ही परी के आंखें खोलने के बाद से कपिल के फैंस इस बच्ची की एक झलक पाने के लिए बेताब हैं। लेकिन पहली बार कपिल ने खुद अपनी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और साथ ही उसके नाम का भी खुलासा किया है।

कपिल शर्मा ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी बेटी की दो तस्वीरें शेयर कीं। इस तस्वीर में कपिल अपनी पत्नी गिन्नी और बेटी के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दिख रहा है कि कपिल की बेटी अपने पिता को निहार रही है। वहीं कपिल और गिन्नी मुस्कुराते हुए अपनी बेटी को देख रहे हैं।
दूसरी तस्वीर में कपिल की बेटी अकेली नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में प्यारी बच्ची ने सफेद कलर की ड्रेस के साथ कैप भी लगाई हुई है। इन तस्वीरों पर अभी तक 20 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा कर दिया है। कपिल ने लिखा है, ‘मिलिए हमारे जिगर के टुकड़े ‘अनायरा’ शर्मा से।’ इस तस्वीर पर कई बड़े सेलिब्रिटीज के साथ हजारों लोग कमेंट्स कर चुके हैं।
बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ 12 दिसंबर 2018 को जालंधर में शादी की थी। शादी की सालगिरह से दो दिन पहले 10 दिसंबर 2019 को गिन्नी ने इस बच्ची को जन्म दिया था।