कपल सोने से पहले क

कपल सोने से पहले करें ये…काम, फिर देखें इसका कमाल

आपको ये जानकार हैरानी होगी कि कई बार सोने की आदतों के चलते भी पति-पत्नी के बीच तलाक जैसी स्थिति पैदा हो जाती है| क्योंकि अचानक से कुछ ऐसी उलझने आ जाती हैं जिससे आपकी प्यार भरी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो जाती है| कई बार अनजाने में हुई गलतियां रिश्ते पर भारी पड़ जाती है| हम आपको कुछ ऐसे नियम के बारे में में बतायेंगे जो आपकी शादी-शुदा जिन्दगी को और खुशहाल बना देगा| इसके लिए आपको इन 6 बातों का ध्यान रखना होगा|कपल सोने से पहले क
  1. अगर आप और आपके पार्टनर के सोने का समय अलग अलग है तो आपको ये आदत सबसे पहले सुधारनी होगी| आपको कोशिश करनी होगी कि आप दोनों साथ ही सोये|
  2. आपको अपने पार्टनर को अलग-अलग तरह से प्यार जाताना चाहिए| जैसे:- छूकर, तारीफ करके प्यार का इजहार करना चाहिए|
  3. छोटी-छोटी कोशिशें माहौल को सकारात्मक बनती हैं| साथ ही आप दोनों के बीच के संबंध को भी मजबूती देंगी| इसलिए सोने समय आ गुडनाइट किस देना न भूलें|
  4. आपकी छोटी-छोटी तारीफ भी आपके पार्टनर के लिए बहुत अहम है| एक-दूसरे पर पूरा ध्यान दें| कोशिश कीजिए कि सोने से पहले आप उसे ये एहसास करा सकें कि वो आपके लिए कितना स्पेशल है| ऐसा महीने में एक बार नहीं हर रोज करें|
  5. कोशिश कीजिए सोने से पहले आपके हाथ में मोबाइल न रहे| हो सके तो एक म्यूजिक प्लेयर रख लें ताकि रात को धीमे संगीत का मजा ले सकें| सोने से पहले का समय लैपटॉप, मोबाइल और टीवी पर बिताने से बेहतर होगा कि वो समय आप अपने पाटर्नर से बात करके बिताएं| बेडरुम में टीवी रखने से बचें|
  6. काम करने वाली मेड, ऑफिस की पॉलिटिक्स, रिश्तेदारों की बुराई करने से बेहतर है कि इस समय को आप दोनों एक-दूसरे से बात करते हुए बिताएं| प्यार भरी बातें आपके रिश्ते को मजबूती देने का काम करेंगी|

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com