2जी स्पेक्ट्रम केस में बरी हुईं डीएमके सांसद कनीमोझी और पूर्व संचार मंत्री ए.राजा का चेन्नई में भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से निकलने के बाद दोनों नेता पार्टी मुख्यालय और डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि से मिलने गए। 2जी स्पेक्ट्रम केस में निर्दोष साबित होने के बाद रिहा हुए ए.राजा और कनीमोझी के स्वागत के लिए चेन्नई एयरपोर्ट डीएमके समर्थकों से खचाखच भरा हुआ था।
राजा और कनीमोझी के इंतजार में समर्थक एयरपोर्ट के बाहर नाच और गा रहे थे। इन नेताओं के पहुंचने पर इनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत हुआ। समर्थकों से भरे एयरपोर्ट के बाहर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।
चेन्नई एयरपोर्ट से लेकर डीएमके मुख्यालय तक की सड़क ए.राजा, कनीमोझी और एम.के. स्टालिन के पोस्टरों और बैनरों से पटा पड़ा है। उत्साहित समर्थकों ने राजा और कनीमोझी के जय-जयकार के नारे लगाए।