मुंबई: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को कहा कि भारत और उनके देश के रिश्ते न सिर्फ राजनीतिक मोर्चे पर आगे बढ़ेंगे बल्कि अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हमारे संबंध मजबूत होगें. मुंबई की यात्रा पर आए ट्रूडो ने कहा, ‘‘यह यात्रा (भारत और कनाडा के बीच) करीबी रिश्ते और अतुलनीय अवसरों से जुड़ी है. यह यात्रा हाथ मिलाने और तस्वीरें खिंचवाने के मौकों के लिए नहीं है.’’
आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर से बातचीत के दौरान कनाडाई प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी की. कोचर ने मोदी के साथ ट्रूडो की पिछली मुलाकात का जिक्र किया था जिसमें दोनों नेताओं ने अपने देशों को ‘‘एक-दूसरे के लिए बने’’ करार दिया था.
ट्रूडो करीब एक हफ्ते की भारत यात्रा पर आए हैं. वह आगरा और अहमदाबाद की यात्रा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी या राजनीतिक समीकरणों से परे जाकर यह लोगों से लोगों के बीच का गहरा संपर्क है जिसमें सांस्कृतिक एवं आर्थिक संबंध शामिल हैं और इन्हीं पर रिश्ता आगे बढ़ेगा.
ट्रूडो ने कहा, ‘‘यह लोगों से लोगों का रिश्ता भी है. यह सांस्कृतिक, आर्थिक एवं व्यापारिक मामला भी है. संवाद करने के कई अलग-अलग तरीके हैं.’’ आर्थिक संबंधों की क्षमता के बारे में कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र हैं, एक जनसंख्या के अनुसार और दूसरा तल-क्षेत्रफल के हिसाब से….और हम निश्चित तौर पर महसूस करते हैं कि हम बेहतर कर सकते हैं.’’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal