कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट है, जो की बड़े चाव से खायी जाती है. इसे आप पूरी पराठे और नान के साथ खा सकते है, आइये सीखे स्वादिष्ट कद्दू की खट्टी मिट्ठी सब्जी कैसे बनाये.
सामग्री
- पीला कद्दू – 500 ग्राम
- सरसों का तेल – 2-3 टेबल स्पून
- हरा धनियां – 2-3 टेबल स्पून, बारीक कटा हुआ
- अदरक पेस्ट – 1 छोटी चम्मच
- हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई
- हींग – 1 पिंच
- मेथी के दाने – 1/2 छोटी चम्मच
- गरम मसाला – 1/4 छोटी चम्मच
- हल्दी पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
- लालमिर्च पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
- अमचूर पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
- धनियां पाउडर – 1 छोटी चम्मच
- चीनी – 2 छोटे चम्मच
- नमक – 1 छोटी चम्मच (स्वादानुसार)
विधि
सबसे पहले कद्दू धोकर छील लीजिये और कद्दू के ऊपर का नरम गूदा और बीज काट कर हटा दीजिये, कद्दू के 1/2 -1 इंच के आकार के चौकोर टुकड़े में काट लीजिये.
कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, गरम तेल में हींग भी डाल दीजिये, मेथी के दाने भुनने के बाद, हल्दी पाउडर, अदरक पेस्ट, हरी मिर्च, धनियां पाउडर डालिये और मसाले को थोड़ा सा भूनिये. अब कद्दू के टुकड़े डाल दीजिये, नमक और लालमिर्च डालकर कद्दू को लगातार चलाते हुये 2 मिनिट पकाइये, मसाले की कोटिंग कद्दू के टुकड़ों पर अच्छी तरह से आ जनि चाहिये ताकि मसाले कद्धू में जज़्ब हो सके.