पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच जीतकर विजयी रही भारतीय क्रिकेट टीम का अब दूसरा वनडे मैच आज कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है. पुणे में मैच जीतकर अब क्रिकेट प्रेमियो को इंडिया टीम से कुछ ज़्यादा ही उम्मीदे हो गई है.
ज्ञात हो आपको कि कटक का बाराबती स्टडियम इंडियन क्रिकेट टीम के लिए विजयी स्टेडियम मे से एक रहा है. इस स्टेडियम में इंडिया टीम 2003 से एक भी मैच नही हारी है. देखने वाली बात ये होगी की हाल ही में बने कप्तान विराट कोहली क्या इस जीत को बरकरार रख पाएंगे.
बता दे भारत ने बाराबती स्टेडियम में अभी तक कुल 15 वनडे खेले है. जिसमे से 11 मैचों में विरोधी टीम को पवेलियन पहुचाया है. हलाकि टीम को 4 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है, तो 2 मैच रद्द भी हुए है. वही इस मैदान पर 6 नंवबर 2003 को हुए वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था. जिसके बाद से भारत लगातार 5 मैच जीती है और उसका एक मैच रद्द भी हुआ है. तब से भारत इस मैदान में कोई मैच नही हारी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal