कटक के बाराबती स्टेडियम से इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर अपनी जीत पर बोले कप्तान कोहली की हमने तो बस 75 फीसदी ही प्रदर्शन किया था. भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 382 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन इंग्लैंड पास बेहतरीन बल्लेबाज होने के बावजूद भी इंडिया टीम से जीत ना पाई और महज 15 रनों से हार गई.
कप्तान कोहली ने मैच के बाद मीडिया से कहां, ‘दो खिलाड़ियों अश्विन और जडेजा ने इससे पहले टेस्ट मैच में उम्दा प्रदर्शन किया था और आज भी उन्होंने मैच का मोर्चा संभाला अगर वो हमे सही में विकेट न दिलाते तो मुझे नहीं पता कि मैच किस और होता कोहली ने कहा, ‘मैं सिर्फ यही बोलना चाह रहा हूं कि हमने अपनी क्षमता का 75 फीसदी ही दिया.’
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 25 रन के स्कोर में तीन विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे युवराज सिंह 150 रनों और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 134 रनों साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. वहीं इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा, ‘हम फिर से अपना प्रदर्शन अच्छा नहीं कर पाए. जीत के इतना करीब आ जाने के बाद भी मैच हार गए. धोनी और युवराज को गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल था.’