मेरठ : एमडीए ने मंगलवार को फिर कार्रवाई करते हुए कई विवाह मंडपो को सील कर दिया, हालांकि दो मंडपो को इसलिए छोड़ना पड़ा क्योंकि वहां वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। जोन-ए में दिल्ली रोड पर शिव शक्ति नगर स्थित विवाह मंडप जैनिस प्लेस व प्रेम ग्रीन को सील कर दिया गया। इसके बाद टीम नूर नगर चौराहा स्थित विवाह मंडप बीएस प्लेस को सील करने पहुंची, लेकिन यहां वैवाहिक समारोह चल रहा था, बाद में इन्हें मोहलत दी गई।
इसके बाद साई पुरम गली नंबर-एक में करण सिंह पुत्र मनमति सिंह के अवैध निर्माण को भी सील कर दिया। जोनल अधिकारी करनवीर सिंह ने बताया कि बीएस प्लेस के संचालक ने छह लाख रुपये जमा कर दिए हैं तथा बाकी शुल्क जमा करने का समय लिया है। वहां वैवाहिक समारोह चल रहा था इसलिए वीसी ने उन्हें समय दिया है। टीम में नोडल अधिकारी नीरज सिंह, जेई निहाल सिंह, राजेश त्यागी, महादेव शरण, सोमेंद्र प्रताप चौहान, ओमकार शर्मा व अन्य कर्मचारी शामिल थे। इस दौरान थाना ब्रह्मापुरी की पुलिस भी मौजूद रही।
उधर, जोन-सी में रुड़की-दिल्ली बाईपास रोड पर पापुलर गार्डन फार्म हाउस व कृष्णा प्रधान फार्म हाउस, भूड़ बराल परतापुर स्थित ऋषि फार्म हाउस, पांचली रोड स्थित वैष्णो जेएम फार्म हाउस, आइटीएम कालेज के पास जितेंद्र कुमार मित्तल का फार्म हाउस व दिल्ली रोड स्थित योगी फार्म हाउस को सील कर दिया गया। इसके बाद टीम दिल्ली रोड स्थित एमके फार्म हाउस पहुंची। वहां वैवाहिक समारोह चलता पाया गया। संचालक ने बताया कि उनका मानचित्र स्वीकृत है वह बुधवार को एमडीए में लेकर आएंगे, इसके बाद वहां सील नहीं लगाई गई। जोनल अधिकारी पीपी सिंह ने बताया कि इन कारणो की वजह से सीलिंग नहीं की गई। टीम में नोडल अधिकारी धीरज सिंह, जेई सतेंद्र यादव, नरेश कुमार शर्मा, देवेंद्र सिंह, अंजय सिंह व ओमपाल शामिल रहे।
घबराए मंडप संचालक, जमा करेंगे धनराशि
विवाह मंडपों पर सील की कार्रवाई से मंडप संचालकों में हड़कंप मच गया। मेरठ मंडप एसोसिएशन के महामंत्री विपुल सिंघल व अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अगुवाई में 100 से अधिक मंडप संचालक एमडीए वीसी से मिलने पहुंच गए। मंडप एसोसिएशन की ओर से प्रस्ताव रखा गया कि जिनके नक्शे पास नहीं हुए हैं और न ही कभी जमा हुए हैं वे सभी मंडप स्वामी अपने मंडप को पास करने का आवेदन 2-3 दिन के अंदर दो लाख छोटे व पांच लाख रुपये के चेक बड़े मंडप के लिए साथ देंगे। उन्होंने मांग की कि मंडपों पर लगी सील हटा दी जाए और बाकी पर कार्रवाई न की जाए। कोषाध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, संगठन मंत्री नवीन अग्रवाल, सुबोध गुप्ता, संजीव शारदा, सुनील जैन आदि मौजूद रहे।
इन्होंने कहा..
मंडप संचालक मंगलवार को आए थे। उन्होने जो बात रखी है यदि उसके अनुसार धनराशि जमा कर देंगे तो उस मंडप को रियायत दी जाएगी। जो धनराशि जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।