शहर के समीप रेवाड़ी में डेयरी में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना में 24 पशुओं की मौत की खबर है। एनएच 71 पर रामगढ़ रोड पर स्थित डेयरी में हुई इस आगजनी में करीब दस लाख रुपये की कीमत का कैटरिंग का सामान जलकर भी राख हो गया।
इस कारण लगी आग
जानकारी के मुताबिक आग लगाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि घटना से पहले डेयरी में वैल्डिंग का काम चल रहा था। कुछ ही पलों में आग ने पूरी डेयरी को चपेट में ले लिया। आनन फानन में फायर बिग्रेड बुलाई गई। काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बता दें इससे पहले भी शहर में इस तरह के हादसे हो चुके है.
अन्य हादसे में दो मकान जले
इसी के साथ चंबा और बिलासपुर में दो मकान जलकर राख हो गए। चंबा जिले की गेहरा पंचायत में तीन मंजिला मकान जलाकर राख हो गया। जिले के दूरदराज इलाके में मौजूद इलाके में ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पर आग पर काबू पाया। बता दें इससे पहले भी शहर में इस तरह की घटना हो चुकी है. आग से करीब 20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।