एक कंपनी का मालिक अपनी फैक्ट्री में विजिट करने गया। वहां उसने देखा कि सारे कर्मचारी तो काम कर रहे थे लेकिन एक युवक एक कोने में आराम से खड़ा मोबाइल पर मैसेज पढ़ रहा था और मुस्करा रहा था।

मालिक को यह देखकर और भी हैरत हुई कि उसके आने के बावजूद भी युवक अपने काम पर लगने की बजाए ढीठतापूर्ण तरीके से वैसे ही खड़ा रहा।
मालिक को गुस्सा आ गया। उसने युवक को बुलाया और पूछा कि तुम्हें हर महीने कितनी तनख्वाह मिलती है?
युवक 6000 रुपए सर!
मालिक ने जेब से 18000 रुपए निकाले और युवक को देते हुए बोला, ये पकड़ो तुम्हारी 3 महीने की एडवांस तनख्वाह और दफा हो जाओ यहां से। तुम्हारे जैसे कामचोरों के लिए मेरी कंपनी में कोई जगह नहीं है। युवक ने शांतिपूर्वक रुपये लिए और मुस्कराता हुआ चला गया।
अब मालिक ने वहां काम कर रहे लोगों से पूछा कि अब कोई मुझे बताएगा कि ये आदमी कौन था और क्या काम करता था?
बड़ी मुश्किल से अपनी हंसी दबाते हुए एक कर्मचारी ने बताया, सर! वो तो पिज्जा डिलीवरी करने वाला लड़का था। दरअसल आज सुपरवाइजर साहब अपना लंच बॉक्स लाना भूल गए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal