कंगना रनौत एक ऐसी एक्ट्रेस रही है जो अपने बल पर पूरी फिल्म को हिट बना सकती है सभी जानते है की कंगना रनौत एक ऐसी एक्ट्रेस है जो हिमाचल प्रदेश से है और पूरी फिल्म इंडस्ट्री में खुद की सुंदरता के भरोसे आयी है , अपनी फिल्मो के जरिये कंगना ने अपनी बहुत बड़ी फैन फोल्लोविंग बनाई है, कंगना का जन्म एक राजपूत परिवार में हिमाचल प्रदेश में हुआ था ,उनके पिता का नाम अमरदीप रानाउत और मां का नाम आशा रानाउत हैा उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम रंगोली है और एक छोटा भाई है जिसका नाम अक्षत हैा कंगना की पढ़ाई डी ए वी स्कूल चंडीगढ़ से हुई थी उनका परिवार उन्हें मेडिकल के पेशे में भेजना चाहता था पर 16 साल की उम्र में ही वे दिल्ली आ गईं और यहां उन्होंने थियेटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया, कंगना रनौत के करियर की शुरूआत मॉडलिंग और थियेटर से हुई थी पर उनके फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘गैंगस्टर’ से हुईा इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार मिला और कर्इ अन्य पुरस्कार भी मिलेा उन्होंने चुनिंदा फिल्मों में ही काम किया लेकिन अपने काम से सभी का मन जीत लिया ‘वो लम्हें’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘फैशन’ और ‘क्वीन’ जैसी फिल्मों में उन्होंने जबरदस्त अदाकारी की है|
क्वीन फिल्म से पाई अपरम्पार सफलता
फिल्म क्वीन छोटे से शहर के एक भारतीय लड़की की कहानी है जो अपने हनीमून पर अकेले जाने का निर्णय करती हैा रानी 24 साल की पंजाबी लड़की है जो कि दिल्ली में रहती हैा वह एक रूढिवादी परिवार से ताल्लुक रखती हैा उसका भाई पहरेदार के रूप में उसकी सुरक्षा के लिए हर जगह उसके साथ रहता हैा
कहानी में आता है फिर नया मोड़
रानी को जिंदगी का सबसे बड़ा झटका लगता है और वह तब पूरी तरह से परेशान हो जाती है जब उसके मंगेतर (राजकुमार राव) की एक कार ऐक्सीडेंट में मौत हो जाती है लेकिन इन परिस्थितियों में वह रोने और विलाप करने के बजाए आगे बढ़ने का निर्णय लेती हैा वह अपने हनीमून पर अकेले जाती हैा फिल्म एक व्यक्ति के रूप में आगे बढ़ रही है रानी और उसकी हनीमून यात्रा के दौरान ही अपनी पहचान को दोबारा से खोजने पर केंद्रित हैा
कॉफी विद करन से ख़राब हुई इमेज
दरअसल कंगना रनौत की एक के बाद एक सक्सेस फिल्मो के कारण उन्हें कॉफी विद करन शो में इन्वाइट किया गया जहा हमेशा साफ़ बोलने वाली कंगना यहां भी एकदम साफ़ साफ़ बोल गयी कंगना के काम करने के तरीके यु भी अलग है वो किसी से डर कर रहना पसंद नहीं करती|
कोई भी एक्टर नहीं करना चाहता साथ काम
अपनी चुनिंदा फिल्मो को करती है ठीक हर बार की तरह इस शो में भी उन्होंने तीनो खान में से काबिलियत की बात कह दी जिसके बाद आमिर खान , सलमान खान , और शाहरुख़ खान , उनके साथ कोई काम करना ही नहीं चाहता|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal