एजेंसी/ खबरों के मुताबिक हॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिने जाने वाली अभिनेत्री मिला कुनिस के बारे में पता चला है कि जब वह एक अमेरिकी शो पर क्रिस्टन बेल के साथ अपनी फिल्म ‘बैड मॉम्स’ को प्रमोट करने आई थीं. बता दे कि अभी तो अभिनेत्री मिला कुनिस और एशटन कुचर अपने परिवार को और बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं?
अभी हाल ही में एलन डीजेनरेस के शो में मिला कुनिस का चेहरा उस समय चेहरा शर्म से लाल हो गया जब वे अपने परिवार को आगे बढ़ाने के बारे में बात करने लगीं. अभी वैसे भी मिला कुनिस कि एक साल की बेटी है. गौरतलब है कि उन्होंने पिछले साल ही अपनी एक सुंदर सी बेटी वयात को जन्म दिया था.
वे शो पर क्रिस्टन बेल के साथ अपनी फिल्म ‘बैड मॉम्स’ को प्रमोट करने आई थीं. जब उनसे एलन ने पूछा कि आप और बच्चे चाहती हैं तो मिला का जवाब था , ‘बिल्कुल मैं और बच्चे चाहती हूं.’ मिला कुनिस ‘ब्लैक स्वैन’ और ‘फ्रेंड विद बेनिफिट्स’ जैसी फिल्में नजर आ चुकी हैं. इंटरव्यू के दौरान एलन, क्रिस्टन और मिला ने खूब धमाचौकड़ी भी की.