प्यार कब, कैसे और किससे हो जाये इसका जोर खुद पर नहीं होता, प्यार तो बस प्यार है ये सोच समझकर कहा होता है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे कुछ ऐसे लड़कों के बारे में जिन्हे आप प्यार न ही करें तो अच्छा है.
आप किसी लड़के को मिलने बुलाएं और वह बिना बालों में कंघी किए, और बगैर ढंग के कपड़े पहने आए तो समझें वह आपको भी कैजुअली लेगा, अब आप ही बताइए, ऐसे लड़के को डेट कर सकती हैं, आप इसलिए जो कैजुअल रहते है उन लड़कों से आप दूर रहे. साथ ही जो जरुरत से ज्यादा सजे-धजे ऐसे लड़कों से भी आप दूर रहे, क्योकि ऐसे लड़के सिर्फ खुद पर ध्यान देते जरा सोचिये कि वह बार-बार आईना देख रहा है, कि वह कैसा लग रहा है और वह अपने आप से इतना प्यार दिखा रहा है, तो तब क्या होगा जब आप उसकी पूरी तरह से हो जाएंगी.
जो लड़के महिलाओ से नफरत करते है ऐसे लड़कों के आप करीब भी न जाये, क्योकि ऐसे लड़के आपसे कब नफरत करने लग जाये इस बात का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते है. साथ ही उन लड़कों से दूर रहे जो आपने दोस्तों में ज्यादा और आप में कम रूचि रखते है.