एसएससी जेई परीक्षा पेपर 1 का परिणाम जारी

कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा पेपर 1 का परिणाम जारी कर दिया है। सिविल इंजीनियरिंग के लिए कुल 10,154 और इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 2,073 उम्मीदवारों को चयन हुआ है। उम्मीदवार नीचे कट-ऑफ देख सकते हैं।

कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा, 2023 पेपर 1 के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

इतने उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट
आयोग ने 9 अक्तूबर से 11 अक्तूबर, 2023 तक एसएससी जेई परीक्षा (पेपर 1) आयोजित की थी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी। सिविल इंजीनियरिंग के लिए कुल 10,154 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 2,073 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

4 दिसंबर को होगा पेपर-II
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, “जूनियर इंजीनियर परीक्षा, 2023 पेपर- II 4 दिसंबर, 2023 को होना निर्धारित है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का ए़डमिट कार्ड उचित समय पर संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइटों पर अपलोड कर दिए जाएंगे।”

सिविल इंजीनियरिंग के लिए कटऑफ

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com