एसएसपी ने जिला पुलिस में व्यापक फेरबदल करते हुए साहसी पुलिस कर्मियों को दी थानेदारी….

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए उपद्रव के दौरान कदम पीछे खींचने वाले कई थानेदार और दारोगा महत्वपूर्ण तैनाती स्थलों से हटा दिए गए हैं। उपद्रव के बाद चिह्नित ऐसे पुलिस कर्मियों की जगह पर एसएसपी ने साहस के साथ उपद्रवियों का सामना करने और हिंसा को रोकने में अहम भूमिका निभाने वालों को तैनाती दी है। इसमें पांच सीओ और 23 थानेदार इधर से उधर किए गए हैं। कई थानेदार पैदल हुए हैं, जिसमें पनकी और कलक्टरगंज के थानाध्यक्ष हैं। रेल बाजार और आवास विकास के चौकी प्रभारियों व क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम के उपनिरीक्षक को थानेदारी से नवाजा गया है।

हिंसा में कदम पीछे खींचने वालों पर

20 व 21 दिसंबर को हिंसा के दौरान कई ऐसे थानेदार, दारोगा और पुलिस वाले रहे जिन्होंने पीठ दिखाई थी। सूत्रों के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ चल रहे एक कोतवाल नरोना चौराहे पर अफसर को अकेला छोड़ भाग खड़े हुए थे। यतीमखाना क्षेत्र में हुई हिंसा के दौरान एक चौकी प्रभारी परिदृश्य से ही गायब रहे और बवाल थमने के बाद दिखाई दिए। बाबूपुरवा में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी के आरोपों के मद्देनजर बदलाव किया है। कई ऐसे इंस्पेक्टर व दारोगा ने साहस का परिचय भी दिया, जिन्हें बेहतर तैनाती का इनाम दिया गया है।

एसएसपी ने बदले 23 थानेदार

एसएसपी अनंत कुमार द्वारा जारी सूची में सीओ मनोज कुमार गुप्ता को बाबूपुरवा से गोविंदनगर, सीओ रामकृष्ण चतुर्वेदी को छावनी से कोतवाली, सीओ राजेश कुमार को कोतवाली से सदर का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। गोविंद नगर के सीओ आलोक सिंह बाबूपुरवा के अलावा सीओ अपराध भी होंगे और सीओ बीबीजीटीएस कृष्णमूर्ति सदर सर्किल से छावनी सर्किल का कार्यभार संभालेंगे। उन्हें पुलिस लाइन का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है।

थानाध्यक्ष पनकी अजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष कलक्टरगंज भोलू सिंह भाटी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक बादशाहीनाका अरुण कुमार व थानाध्यक्ष बेकनगंज वीर सिंह को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। थानाध्यक्ष बिधून सुखराम रावत को एसएसआइ कोतवाली बनाया गया है। चौकी प्रभारी रेल बाजार रावेंद्र कुमार मिश्रा को थानाध्यक्ष ककवन और चौकी प्रभारी आवास विकास कौशलेंद्र प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष बिठूर और स्वाट टीम के विनय तिवारी को थानाध्यक्ष चौबेपुर बनाया गया है।

इनके बदले कार्यक्षेत्र

  • प्रभारी निरीक्षक संजीवकांत मिश्रा, गोविंदनगर से कोतवाली।
  • प्रभारी निरीक्षक कौशल किशोर दीक्षित, कोतवाली से काकादेव।
  • प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह को काकदेव से बाबूपुरवा।
  • प्रभारी निरीक्षक संतोष आर्य को सीसामऊ से जूही।
  • प्रभारी निरीक्षक महेश वीर सिंह को जूही से सीसामऊ।
  • प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा को फजलगंज से गोविंद नगर।
  • प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार तोमर को बाबूपुरवा से फजलगंज।
  • प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह को बिल्हौर से घाटमपुर।
  • प्रभारी निरीक्षक रणबहादुर सिंह को घाटमपुर से ग्वालटोली।
  • प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक को किदवई नगर से कलक्टरगंज।
  • प्रभारी निरीक्षक धनेश प्रसाद को क्राइम ब्रांच से किदवई नगर।
  • प्रभारी निरीक्षक राजन कुमार रावत को क्राइम ब्रांच से बादशाहीनाका।
  • प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सेठ से ग्वालटोली से कल्याणपुर।
  • प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडेय को कल्याणपुर से स्वरूप नगर।
  • प्रभारी निरीक्षक सतीशचंद्र साहू को स्वरूप नगर से फीलखाना।
  • प्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह को फीलखाना से बिल्हौर।
  • प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद को निरीक्षण अधिकारी घाटमपुर से बेकनगंज।
  • थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को बिठूर से पनकी।
  • थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह सोलंकी को सजेती से बिधनू थाना।
  • थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्या को चौबेपुर से सजेती थाना।
  • थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार रावत ककवन से साढ़।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com