एलियन के अस्पताल में इंसान होते है भर्ती । दुनिया में ऐसे कई रहस्य हैं जिनका जवाब अभी भी खोजा जाना बाकी है। विज्ञान के पास इनके जवाब नहीं हैं, लेकिन खोज जारी है। कहा जाता है कि रूस के उराल में एक आनोखी खासियत देखने को मिलती है। कहा जाता है यहां दूसरे ग्रहों से आए अंतरिक्ष यान उतरते रहते हैं और इस जोन में आने वाले मरीज बिना किसी दवा के स्वस्थ हो जाते हैं।
वैज्ञानिकों ने इस इलाके को अलग-अलग शोध का हिस्सा बना रखा है। जहां तक बात एलियन या दूसरे ग्रह से आए जीवों की है तो आज भी उस पर एकमत राय नहीं बन सकी है। लेकिन मरीजों के स्वस्थ होने के दावे पर वैज्ञानिक इस क्षेत्र में उपस्थिति तेल भंडारण को बताते हैं। लेकिन इस क्षेत्र के रहस्यों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
आपको बता दें कि पर्म 1989 में दुनिया की निगाह में सबसे पहली बार आया था। ऐसा माना जा रहा है कि पर्म में कुछ अज्ञात, रहस्यपूर्ण और चमत्कारिक शक्तियों की उपस्थिति महसूस होती है। इस स्थान पर कुछ रहस्यमयी आवाजें भी सुनाईं देती हैं लेकिन ये आवाजें कहां से आती है इसका पता नहीं चल पाता है।
वैज्ञानिकों के मुताबिक यहां पर कई बार भयानक आग की लपटें भी उठती देखी गई हैं, इसकी वजह तेलीय भंडार के कुछ मात्रा जमीन के ऊपर आ जाने से होता है। ऐसे में इस क्षेत्र में कई तरह की रासायनिक प्रक्रिया होती हैं, जो कई तरह की चर्म और श्वास संबंधी बीमारियों के लिए फायदेमंद साबित होते हैं।