विमान कंपनी एयर इंडिया ने ट्रेनों की तर्ज पर प्लेन में भी रिजर्वेशन की शुरुआत की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसकी सभी डोमेस्टिक फ्लाइट्स में 6 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। यह सिस्टम 18 जनवरी से लागू होगा। बताया जा रहा है कि यह इस तरह का पहला ऑफर है। इससे पहले किसी भी विमान कंपनी ने यात्रियों के इस तरह का तोहफा नहीं दिया है। इस फैसले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।