नई दिल्ली: एयरटेल ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो पर कंपनी ने आरोप लगाया है कि ट्राई के फीस से जुड़े आदेश का मार्च
2016 से लगातार उल्लंघन हो रहा है और इससे उसे नुकसान हो रहा है साथ ही उसके नेटवर्क पर असर पड़ रहा है क्योंकि जियो के मुफ्त कॉल के कारण कॉल की संख्या काफी बढ़ गयी
2016 से लगातार उल्लंघन हो रहा है और इससे उसे नुकसान हो रहा है साथ ही उसके नेटवर्क पर असर पड़ रहा है क्योंकि जियो के मुफ्त कॉल के कारण कॉल की संख्या काफी बढ़ गयी एयरटेल ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो को तय 90 दिन के बाद भी मुफ्त पेशकश को जारी रखने की अनुमति देने के ट्राई के निर्णय के खिलाफ दूरसंचार विवाद न्यायाधिकरण (टीडीसैट) में आज याचिका दायर की है. कंपनी ने आरोप लगाया कि नियामक उल्लंघन को लेकर ‘मूक दर्शक’बना हुआ है. टीडीसैट के सामने 25 पेज की अपनी याचिका में एयरटेल ने ट्राई को यह निश्चित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया कि जियो 31 दिसंबर के बाद मुफ्त वॉयस और डाटा योजना उपलब्ध नहीं करा सके. याचिका पर आज सुनवाई होनी थी. जियो के वकील मौजूद थे. ट्राई ने कहा कि उसे फैसले के लिये 10 दिन का समय चाहिए. टीडीसैट ने ट्राई को अगली सुनवाई के दिन इस बारे में अपना निर्णय लेकर आने को कहा. मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी 2017 को होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal