आवासीय वित्त कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस का शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार शुरू हो गया। एनएसई में कंपनी का शेयर 107.20 रुपये पर लिस्ट हुआ है।
यह कंपनी अनिल धीरुभाई अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस समूह का हिस्सा है।
अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी ने एनएसई का घंटा बजाकर रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर में कारोबार शुरू होने का आगाज किया।
रिलायंस कैपिटल लि. के कार्यकारी निदेशक अनमोल अंबानी ने सूचीबद्ध कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी आवासीय बाजार में विकास की संभावनाओं को भुनाएगी।
रिलायंस होम फाइनेंस में रिलायंस कैपिटल की 51 फीसदी हिस्सेदारी है.
रिलायंस कैपिटल ने इससे पहले जारी बयान में कहा, “रिलायंस कैपिटल के सभी शेयरधारकों को रिलायंस कैपिटल में प्रति शेयर पर पहले ही रिलायंस होम फाइनेंस का एक शेयर निशुल्क मिल चुका है।”
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सुबह 10.25 बजे रिलायंस होम का शेयर 109.20 रुपये पर है।