ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart की Big Shopping Days सेल फिर वापिस आ रही है। यह सेल 18 दिसंबर को शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेगी।
वेबसाइट ने इसका एक टीजर लांच किया है जिसमें कई प्रोडक्ट्स के प्राइस को कम कर दिया गया है। हालांकि इसके सेल करने वाले प्राइस को फिलहाल छिपाया गया है। कंपनी ने OnePlus 3 स्मार्टफोन को टीजर में ‘Rs, 1,999’ कर दिया है, वही इसकी ऑरिजनल प्राइस 27,999 रुपए है।
वहीं iphone पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल के दौरान न सिर्फ हाईटेक स्मार्टफोन पर बिग डिस्काउंट दिया जाएगा, बल्कि TV, पावरबैंक, स्मार्टवॉच और अन्य एक्सेसरीज पर भी बड़ा ऑफर दिया जाएगा।
जैसे moto e3 POWER को 7,499 रुपए में बेचा जा रहा है जिसकी ORIGINAL PRICE 7,999 है। सैमसंग Galaxy ON NXT को 16,900 में बेचा जा रहा है। वहीं LENOVO K5 NOTE पर FLAT 1000 रुपए OFF दिया जा रहा है।
टीवी पर डिस्काउंट की बात करें तो Micromax की 43 इंच की HD टीवी 33,990 रुपए में मिल रही है। वहीं IPRO का पावरबैंक मात्र 500 रुपए में मिल रहा है। SkullCandy के हैडफोन्स 1,999 रुपए के बजाए 799 रुपए में मिल रहे हैं।