पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स को उस वक्त फिर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब लाइव कंन्सर्ट के दौरान वो एक बार फिर वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं। ये पहला मौका नहीं है जब ब्रिटनी Oops moments का शिकार हुईं…

कब, कहां और कैसे हुई ये घटना…
दरअसल, ब्रिटनी स्पीयर्स लास वेगस में जब अपने हिट सॉन्ग ‘पीस ऑफ मी’ पर परफॉर्मेंस दे रहीं थी तभी उनकी ड्रेस स्लिप हो गई। बोल्ड ब्लैक ड्रेस में परफॉर्म कर रहीं ब्रिटनी के डांस मूव के दौरान उनकी ड्रेस का एक हिस्सा ऊपर की तरफ खिसक गया।
अगर आप सोच रहे होंगे कि हजारों ऑडियंस के सामने हुई इस घटना के बाद ब्रिटनी असहज हो गई होगी तो आप गलत हैं। ‘निप स्लिप’ होते ही ब्रिटनी ने रिएक्ट किए बिना आराम से ऑडियंस से दूर जाकर अपनी ड्रेस को ठीक किया। इस दौरान ब्रिटनी ने अपनी परफॉर्मेंस जारी भी रखी।
बता दें कि ये कोई पहला बार नहीं था कि ब्रिटनी इस तरह Oops moments का शिकार हुईं। इससे पहले इसी साल फरवरी महीने में भी कंसर्ट के दौरान ग्रीन बॉडीसूट में ये पॉप सिंगर माल फंक्शन का शिकार हो गईं थीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal