नरम वैश्विक संकेतों तथा स्थानीय मांग में कमी आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 190 रुपये लुढ़ककर 30,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की मांग उतरने से चांदी भी 230 रुपये लुढ़ककर 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. कारोबारियों ने कहा कि मजबूत डॉलर तथा अमेरिका द्वारा यूरोपीय संघ से कारों के आयात पर शुल्क नहीं लगाने पर सहमत होने के कारण व्यापार तनाव कम होने से सोने की कीमतों में कमी आई. 
वैश्विक स्तर पर कल न्यूयॉर्क में सोना 0.73 प्रतिशत गिरकर 1,222.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. चांदी भी 1.48 प्रतिशत लुढ़ककर 15.35 डॉलर प्रति औंस पर रही. इनके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं एवं खुदरा कारोबारियों की मांग कम होने और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहे शेयर बाजारों की तरफ निवेशकों के आकर्षित होने से भी सोने की कीमतें प्रभावित हुईं.
स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 190-190 रुपये गिरकर क्रमश : 30,740 रुपये और 30,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गये. पिछले दो दिनों में यह 90 रुपये मजबूत हुआ था. हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal