एक कैंडी ने किया दो साल में 300 करोड़ से अधिक का कारोबार
March 8, 2017
Main Slide, कारोबार
मार्केट में लोगों की कुछ ही समय में लोगों की पसंद बनी कैंडी पल्स कमाई में नए और कई पुराने प्रोडक्ट्स को पीछे छोड़ती जा रही है। पल्स की तेजी इस बात से आंकी जा सकती है कि महज पिछले दो सालों में उसने 300 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। चौंका देने वाली बात है कि पल्स कई बड़ी एमएनसी कंपनियों के ब्रांडों को पीछे छोड़ रही है।
मारुति ने 8.69 लाख रुपए में लॉन्च किया बलेनो का नया अवतार
रजनीगंधा पान मसाला और कैच पानी बोतल के निर्माता डीएस ग्रुप की ओर से मार्केट में आई पल्स ने इस बार एमएनसी कंपनी के ब्रांड ओरियो को पीछे छोड़ दिया है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के मुताबिक ओरियो ने साल 2011 में 283 करोड़ का बिजनेस रिकॉर्ड बनाया था।
पूरी दुनिया को धोखा दे यूं बिजनेस कर रहा उबर
पल्स एक ऐसी कैंडी है जिसने आते ही मार्केट में पिछले 10 साल से छाई हुई पारले की मैंगो बाईट और अल्पेनलीबे को जोरदार टक्कर दी है। रोचक बात है कि महज दो सालों में पल्स मार्केट के बाकी कैंडि्स को छोड़कर तीसरे नंबर पर आ गई है। डीएस ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शशांक सुराना का कहना है कि पल्स ने अपने टेस्ट की वजह के लोगों की पसंद बनती जा रही है। अब हम इसे सिंगापुर, यूनाइडेट किंगडम और अमेरिका स्टोर्स में भी बेचने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि पल्स एक ऐसी कैंडी यानी टॉफी है जिसके अंदर नमक होता है। मुंह में रखने के बाद कच्चे आम का खट्टा और मीठापन घुल जाता है।
300 करोड़ एक कैंडी ने किया दो साल में 300 करोड़ से अधिक का कारोबार कारोबार कैंडी पुराने प्रोडक्ट्स मार्केट 2017-03-08