 रजनीगंधा पान मसाला और कैच पानी बोतल के निर्माता डीएस ग्रुप की ओर से मार्केट में आई पल्स ने इस बार एमएनसी कंपनी के ब्रांड ओरियो को पीछे छोड़ दिया है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के मुताबिक ओरियो ने साल 2011 में 283 करोड़ का बिजनेस रिकॉर्ड बनाया था।
रजनीगंधा पान मसाला और कैच पानी बोतल के निर्माता डीएस ग्रुप की ओर से मार्केट में आई पल्स ने इस बार एमएनसी कंपनी के ब्रांड ओरियो को पीछे छोड़ दिया है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के मुताबिक ओरियो ने साल 2011 में 283 करोड़ का बिजनेस रिकॉर्ड बनाया था।
पूरी दुनिया को धोखा दे यूं बिजनेस कर रहा उबर
पल्स एक ऐसी कैंडी है जिसने आते ही मार्केट में पिछले 10 साल से छाई हुई पारले की मैंगो बाईट और अल्पेनलीबे को जोरदार टक्कर दी है। रोचक बात है कि महज दो सालों में पल्स मार्केट के बाकी कैंडि्स को छोड़कर तीसरे नंबर पर आ गई है। डीएस ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शशांक सुराना का कहना है कि पल्स ने अपने टेस्ट की वजह के लोगों की पसंद बनती जा रही है। अब हम इसे सिंगापुर, यूनाइडेट किंगडम और अमेरिका स्टोर्स में भी बेचने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि पल्स एक ऐसी कैंडी यानी टॉफी है जिसके अंदर नमक होता है। मुंह में रखने के बाद कच्चे आम का खट्टा और मीठापन घुल जाता है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
