एक कैंडी ने किया दो साल में 300 करोड़ से अधिक का कारोबार

मार्केट में लोगों की कुछ ही समय में लोगों की पसंद बनी कैंडी पल्स कमाई में नए और कई पुराने प्रोडक्ट्स को पीछे छोड़ती जा रही है। पल्स की तेजी इस बात से आंकी जा सकती है कि महज पिछले दो सालों में उसने 300 करोड़ का  बिजनेस कर लिया है। चौंका देने वाली बात है कि पल्स कई बड़ी एमएनसी कंपनियों के ब्रांडों को पीछे छोड़ रही है।

मारुति ने 8.69 लाख रुपए में लॉन्च किया बलेनो का नया अवतार

एक कैंडी ने किया दो साल में 300 करोड़ से अधिक का कारोबाररजनीगंधा पान मसाला और कैच पानी बोतल के निर्माता डीएस ग्रुप की ओर से मार्केट में आई पल्स ने इस बार एमएनसी कंपनी के ब्रांड ओरियो को पीछे छोड़ दिया है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के मुताबिक ओरियो ने साल 2011 में 283 करोड़ का बिजनेस रिकॉर्ड बनाया था।

पूरी दुनिया को धोखा दे यूं बिजनेस कर रहा उबर

पल्स एक ऐसी कैंडी है जिसने आते ही मार्केट में पिछले 10 साल से छाई हुई पारले की मैंगो बाईट और अल्पेनलीबे को जोरदार टक्कर दी है। रोचक बात है कि महज दो सालों में पल्स मार्केट के बाकी कैंडि्स को छोड़कर तीसरे नंबर पर आ गई है। डीएस ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शशांक सुराना का कहना है कि पल्स ने अपने टेस्ट की वजह के लोगों की पसंद बनती जा रही है। अब हम इसे सिंगापुर, यूनाइडेट किंगडम और अमेरिका स्टोर्स में भी बेचने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि पल्स एक ऐसी कैंडी यानी टॉफी है जिसके अंदर नमक होता है। मुंह में रखने के बाद कच्चे आम का खट्टा और मीठापन घुल जाता है।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com