आज की पोस्ट में हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल हो रहे कुछ जबरदस्त फनी चुटकुले लेकर आये हैं. एक बार आप इन चुटकुलों को पढ़ेंगे तो आप अपनी सारी टेंशन भूल जाएंगे और अपने दिमाग को हमेशा हल्का महसूस करेंगे.
बाप अपने बेटे से…बाप- तुम सिगरेट पीते हो? बेटा- नहीं पापा, मैंने तो आजतक छुआ तक नहीं है
बाप- तो ये ले 10 रुपये और मेरे लिए एक गोल्ड फ्लेक ले आ…बेटा- 2 रुपये और दो..12 की आती है…दे चप्पल…दे चप्पल…साला…बाप को उल्लू बनाता है
लड़की बहुत ज्यादा मेकअप करके डॉक्टर के पास गयी. डॉक्टर- क्या तकलीफ है आपको? लड़की- मैं तो कितनी खूबसूरत दिखती हूँ..लेकिन मुझे पूछना है कि ये बदसूरत लड़कियां कैसे पैदा होती हैं? डॉक्टर- इस बात का जवाब तो आपकी मां से अच्छा कोई नहीं दे पायेगा
मैंने पूछा एक पल में जान कैसे निकलती है? उसने मजाक-मजाक में मेरा 2000 का नोट फाड़ दिया.. (चुड़ैल कहीं की)
एक गरीब आदमी बोला, “ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी” अचानक यमदूत आया और बोला… “तुम्हारी जान लेने आया हूं” गरीब आदमी- लो! अब गरीब आदमी मजाक भी नहीं कर सकता.
पिता- बेटा क्यों रो रहे हो?..मुझे बताओ मैं तुम्हारा दोस्त हूं न बताओ?..बेटा- कुछ नहीं यार आज चॉकलेट ज्यादा मांग लिया
तो तेरी आइटम ने बजा डाला..पप्पू (चिंटू से)- पता है मुझे खुद पर सबसे ज्यादा गर्व कब होता है? चिंटू- कब भाई?
पप्पू- जब परीक्षा हॉल में कुछ आता न हो और पीछे से टीचर आकर..कहे “कॉपी छुपा लो पीछे वाला देख रहा है”
कसम से सीना चौड़ा हो जाता है.
पत्नी (पति से)- कुछ साल पहले मेरा फिगर पेप्सी की बोतल की तरह था. पति- वो तो तुम्हारा अब भी है..पत्नी- सच में!
पति- हां पहले बोतल 300ml की थी अब 2 लीटर की है…पति और पत्नी मंदिर गए…
पति (पत्नी से)- तुमने क्या मांगा?..पत्नी- यही कि आप और मैं सातों जन्म तक साथ रहें..पत्नी- और आपने क्या मांगा? पति- ये हमारा सातवां जन्म हो
एक लड़की सुनसान सड़क पर अकेली खड़ी थी…अचानक एक बाइक वाला आया. लड़का- लिफ्ट लोगी? लड़की- ओके..लड़का- बदले में मुझे क्या मिलेगा?
लड़की- जो तुम चाहो..लड़का- ओके 100 का पेट्रोल भरवा देना..लड़की- हट निकल यहां से..उफ्फ्फ ये महंगाई.