एक्ट्रेस और कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती कॉमेडी के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी लोगों का दिल जीत लेती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरों और वीडियो से फैंस को अट्रैक्ट भी कर लेती हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जा एक वीडियो के चलते वह ट्रोल हो गईं. इस वीडियो में वह सिगरेट पीती हुई नजर आईं थीं. सुमोना का ये वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हुआ था.
दरअसल, द कपिल शर्मा शो के सेट पर शूटिंग के दौरान सुमोना सिगरेट पी रही थी, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस वीडियो में लोगों ने उनकी सिगरेट का कश खींचने वाले सीन का स्क्रीनशॉट को काफी शेयर किया गया. इसे लेकर लोगों उन्हें टारगेटट करना शुरू कर दिया. वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद सुमोना ने सिगरेट छोड़ने का फैसला किया.

नहीं ली किसी की मदद-
सुमोना ने पिछले साल जुलाई में एक अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा,”दो साल पहले एक बेहद खास दोस्त के जन्मदिन पर मैंने स्मोक करना छोड़ दिया. मैंने यह फैसला अचानक और एकदम से लिया. मैंने इसके लिए कोई निकोटिन पैच, वेप या किसी दूसरी चीज की मदद नहीं ली.
मुश्किल था सिगरेट छोड़ना-

सुमोना ने आगे लिखा, “इसके बाद से मैंने सिगरेट को छुआ तक नहीं. क्या ये मुश्किल था? हां, ये बहुत मुश्किल था. अब मेरा शरीर भी स्मोकिंग को रिजेक्ट करता है. अब मैं उस कमरे में खड़ी नहीं रह सकती जहां कोई स्मोक कर रहा है. जैसा कि जॉन ग्रीन ने कहा है, किसी चीज को छोड़ना बेहद मुश्किल होता है जबतक आप इसे छोड़ न दें और इसके बाद यह दुनिया की सबसे आसान काम बन जाता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal