ऋषिकेश की तर्ज पर रुड़की गंगनहर के लक्ष्मीनारायण घाट पर प्रतिदिन होगी आरती, सीएम ने किया शुभारंभ

हरिद्वार और ऋषिकेश की तर्ज पर रुड़की में गंगनहर के लक्ष्मीनारायण घाट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक पलों के मां गंगा आरती का शुभारंभ किया। इस दौरान रुड़की में पहली भव्य और दिव्य आरती के दर्शन के लिए गंगनहर के दोनों घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। आरती शुरू हुई तो ऐसा नजारा दिखा, मानों विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल हरिद्वार हरकी पैडी से चलकर मां गंगा रुड़की पहुंची हो। इस दौरान लोग मां गंगा की भक्ति में गोता लगाए। इस दृश्य को देखकर श्रद्धालुओं के आंखों में आंसू छलक आए।

रुड़की में चैत्र मास के प्रथम नवरात्र पर रविवार को मां गंगा आरती का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीनारायण घाट पर कन्याओं का पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा का पूजन किया गया। इसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे घाट पर बनाए गए पांच आरती स्थल पर पुरोहितों ने बड़े दीयों को प्रज्ज्वलित किया। आरती स्थल को स्टील के चोकोर घेरे के रूप में बनाया गया था। इनमें से एक आरती स्थल पर मुख्यमंत्री ने आरती का दीपक हाथ में लिया। शंखनाद के साथ ही जैसे ही मां गंगा की आरती शुरू हुई तो ऐसा लगा मानो हरिद्वार से चलकर मां जैसे रुड़की के लक्ष्मीनारायण घाट पर विराजमान हो गई। मुख्यमंत्री के साथ ही दोनों ओर घाटों पर उमड़े श्रद्धालुओं के सैलाब ने मां गंगा की आरती की।

इस मौके पर सीएम ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन करने से उत्तराखंड के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और साथ ही भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ेगा। इससे पूर्व सीएम ने महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज के आश्रम पर पहुंचे थे। इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, डॉ. कल्पना सैनी, विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाध्यक्ष मधु सिंह, मेयर अनीता देवी अग्रवाल, ललित मोहन अग्रवाल, महामंडलेश्वर स्वामी यतीश्वरानंद, राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल, प्रवीणसंधू, सावित्री मंगला, राकेश गिरी, आदेश सैनी आदि मौजूद रहे।

जमकर हुई आतिशबाजी, बैड बाजों की धुन पर नाचे लोग
मां गंगा आरती के शुभारंभ पर आसमान में जमकर आतिशबाजी हुई। बैंड बाजे की धुनों पर लोगों ने मां गंगा के गीत आए। इस दौरान कई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। मां गंगा का 21 लीटर दूध से दुग्धाभिषेक भी किया गया। इस दौरान आचार्य रमेश सेमवाल, आचार्य रजनीश शास्त्री, आचार्य राजकुमार कौशिक, संजीव शास्त्री, सचिन शास्त्री, रोहित शास्त्री आदि ने पूजन कराया। हरिद्वार से गंगा सभा के पंडितों ने आरती संपन्न कराई।

नया निगम बोर्ड बनने के बाद से तैयार हुई रूपरेखा
नगर निगम का नया बोर्ड बनने के बाद इस भव्य आरती की रूपरेखा तैयार की गई। भाजपा का बोर्ड आने और सरकार पूरा सहयोग मिलने से इस मांग को बल मिला। जिसके चलते शहर के लोगों की वर्षों की पुरानी मांग पूरी हो गई। वहीं वर्ष 2013 से गंगा माता मंदिर सोलानी संगम पर आरती हो रही है। आरती का जिम्मा अनूप शांडिल्य, अजीत मधुकर जाटव, टोनी गंगाभक्त, अरुण गुप्ता, जेपी जैन व अनुराग तिवारी आदि इसका जिम्मा संभाले हुए हैं। वहीं पंडित आनंद मणि नौटिया आरती कराते हैं। वहीं हरिद्वार की तर्ज पर गंगा आरती की वर्षों से मांग उठ रही थी। लेकिन सरकारी सहयोग न मिलने की वजह से यह मांग पूरी नहीं हो पा रही थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com