उ. कोरिया की मिसाइलों से निपटने के लिए जापान ने उठाया बड़ा कदम

जापान ने मंगलवार को उत्तर द्वीप होक्काइदो में एक मोबाइल मिसाइल-रक्षा प्रणाली को तैनात किया है। जापानी रक्षा मंत्री इत्सुनोरी ओनोडेरा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमने होक्काइदो के दक्षिणी छोर पर देश की ग्राउंड सेल्फ-डिफेंस फोर्स के अड्डे पर पीएसी-3 प्रणाली को तैनात कर दिया है।

उ. कोरिया की मिसाइलों से निपटने के लिए जापान ने उठाया बड़ा कदमजापान ने यह कदम तब उठाया जब उत्तर कोरिया ने एक महीने से भी कम समय में अपना छठा परमाणु परीक्षण किया और दो मिसाइलें भी दागीं जो जापान के ऊपर से हो कर गुजरी। उसकी इस कार्रवाई के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है।

पीएसी -3 को होक्काइडो पर याकुमो शहर में दूसरे बेस से लाया गया, जो होक्काइडो के उत्तर-पूर्व से लगभग 80 किलोमीटर दूर है। जापान की चार पीएसी-3 प्रणाली जो बड़े पैमाने पर राजधानी क्षेत्र की रक्षा करते थे, उन्हे तब दक्षिण-पूर्वी जापान में स्थानांतरित किया गया जब उत्तर कोरिया ने अमेरिकी क्षेत्र के गुआम की ओर मिसाइल भेजने की चेतावनी दी।

अपहरण के बाद नाबालिग लड़की से रेप, फिर दरिंदे ने किया ऐसा काम

आपको बता दें फिलहाल जापान के पास जो मिसाइल डिफेंस सिस्टम है वह दो चरणों में काम करता है। पहले चरण में एजिस कॉम्बैट सिस्टम है, इस सिस्टम के जरिए उस मिसाइल को रोका जाता है जो उसी वक्त लॉन्च हुई हो या फिर वह अपनी आधी उड़ान पर हो। वहीं दूसरी तरफ जापान के पास कम दूरी वाला स्वदेशी डिफेंस सिस्टम (पेट्रॉइट सिस्टम) है,इसका काम उन मिसाइल को मार गिराना है जो लक्ष्य से भटकने लगती हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com