उम्र की दुहाई देने पर कांस्टेबल ने मेट्रो में ले जाने दी थी कुल्हाड़ी, म‌िली सजा

suspend_1463246926दिल्ली मेट्रो में बुजुर्ग महिला के कुल्हाड़ी ले जाने के मामले में सीआईएसएफ के एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
  65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने सीट को लेेकर हुई कहासुनी में मेट्रो कोच में सवार एक महिला पर कुल्हाड़ी से वार करने की कोशिश की थी। बताया जा रहा है कि उम्र की दुहाई देने पर कांस्टेबल ने कुल्हाड़ी मेट्रो में ले जाने दिया था। 
 अधिकारियों के मुताबिक, घटना गत बुधवार शाम की है। गुरुग्राम के सुशांत लोक निवासी 65 वर्षीय मंजीरा दत्त हौजखास मेट्रो स्टेशन से हुड्डा सिटी सेंटर के लिए मेट्रो में सवार हुई थी। उनके बैग में एक छोटी कुल्हाड़ी थी।
 करीब साढ़े छह बजे मेट्रो के महिला कोच में सीट को लेेकर मंजीरा का नजीबा नाम की महिला से झगड़ा हो गया। महिला यात्री के साथ बैठी गुरुग्राम निवासी ऋतु दुआ बीचबचाव करने लगी।
 इसी दौरान मंजीरा ने बैग से कुल्हाड़ी निकाल कर दोनों महिलाओं पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन कोच में मौजूद महिलाओं ने बुजुर्ग को रोक लिया। घटना कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास हुई थी। 
 महिलाओं के शोर मचाने पर घिटोरनी मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ के जवानों ने मंजीरा को दबोच लिया और उससे कुल्हाड़ी छीन ली। उसके बाद आरोपी और पीड़ित महिलाओं को मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया गया।
 महिलाओं के बीच सुलह हो जाने की वजह से कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। हालांकि, महिलाओं के दिए शिकायत के आधार पर सीआईएसएफ ने मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि हौजखास मेट्रो स्टेशन पर जांच के दौरान जवान ने महिला के बैग में कुल्हाड़ी होने पर उसे रोक लिया था।
 लेकिन महिला ने उम्र की दुहाई देकर घरेलू सामान को ले जाने की बात कही तो जवान ने उसे मेट्रो में जाने की इजाजत दे दी। मेट्रो अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया जवान को दोषी पाते हुए उसे निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com