उपद्रवियों पर चला योगी सरकार का डंडा, हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी

देश के विभिन्न इलाकों में नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध करने वालों ने पिछले कुछ दिनों में जम कर बवाल मचाया है. प्रदर्शन की आड़ में ये उपद्रवी तत्व न सिर्फ सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाते रहे, बल्कि ये उपद्रवी पुलिस के खिलाफ भी हिंसा करने से नहीं चूके. ऐसे 879 हिंसक आंदोलनकारियों को राज्य की पुलिस ने कस्टडी में लिया है.

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदर्शनकारियों पर सख्ती करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने ऐसे लोगों की शिनाख्त कर उनकी सम्पत्ति की जब्ती का फैसला भी लिया है. कुर्की से प्राप्त रकम से इन नुकसानों की भरपाई की जायेगी. इस योगी फार्मूला पर काम शुरू होते ही प्रदर्शनकारियों और उनके द्वारा की जाने वाली हिंसा – दोनों में ही कमी नज़र आई है.

राज्य में उत्पाती तत्वों की गिरफ्तारी निरंतर जारी है. प्रदर्शन के दौरान उपद्रव कर रहे लोगों की गिरफ्तारी में यूपी पुलिस ने कोई कोताही नहीं बरती है और अब तक कुल 879 ऐसे लोगों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया है. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने दी. उनके मुताबिक प्रदेश में हर जगह पुलिस तैनाती की गई है जिसमें पीएसई और रैपिड एक्शन फोर्स की भी सहायता ली गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com