उमस भरी गर्मी से निजात मिलने की संभावना है। शुक्रवार से यहां हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। माना जा रहा है कि आगामी 24 घंटों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि शनिवार व रविवार को भी बरसात होगी। इसे प्री-मानसून बारिश की शुरुआत माना जा रहा है। आगामी दिनों में मध्यम स्तर की बदली छाई रहेगी। लोगों को गत दो-तीन दिनों से भीषण उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। फिलहाल बारिश की वजह नमी का स्तर वातावरण में बढऩा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अब प्री-मानसून बारिश की स्थितियां बन रहीं है। यह सिलसिला रविवार तक चलेगा। 
गुरुवार को दिन भर बादलों व सूर्यदेव के बीच आंख-मिचौनी होती रही, हालांकि बारिश तो नहीं हुई लेकिन उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। दिन में धूप निकलने की वजह से तापमान में भी इजाफा हुआ। वहीं शुक्रवार से उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। इसके बाद भी हल्की बदली छाई रहेगी।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इससे उमस व गर्मी से भी राहत मिलेगी। यूपी के ज्यादातर हिस्सों में सुबह धूप निकली और दोपहर बाद बदली छाने लगी। कहीं कहीं बूंदाबांदी भी हुई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal