लखनऊ: हाल में चल रहे विधानसभा चुनाव में आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हुआ मतदान संपन्न हो गया है, जिसमे रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया है, दोनों प्रदेश में हुए इस मतदान में सुबह से ही मतदाताओ का उत्साह देखा गया था, जो शाम तक नजर आया.
किराए से बुलाता था विदेशी कालगर्ल, लड़़कियाें को महीने का देता था 1 लाख रूपये
आरपीएफ के जवान का शर्मनाक चेहरा, पैसा न देने पर छात्र को चलती ट्रेन से फेंका
ऐसे में उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान किया गया, जहा पर 65.5% वोटिंग दर्ज की गयी. वही उत्तराखंड में 68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इसके साथ ही दोनों राज्यो में इस चरण के मतदान के साथ ही खड़े हुए प्रत्याशी के भाग्य का फैसला वोटिंग मशीन में बंद हो गया है.
उत्तर प्रदेश – यहाँ हुए दूर चरण के मतदान में 721 कैंडिडेट की साख दांव पर है, जिसमे 11 जिलों की 67 सीटों पर दूसरे चरण के तहत हुए मतदान में 65.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इससे पहले, पहले चरण में हुए मतदान में 11 फरवरी को करीब 64.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. वही हाल में हुए इस चरण में अमरोहा में 57%, मुरादाबाद में 51%, बिजनौर में 57.49%, शाहजहांपुर में 51.8%, बरेली में 52%, संभल में 58%, सहारनपुर में 61% , बदायूं में 50%, लखीमपुर में 55.2% मतदान दर्ज किया गया.
उत्तराखंड – उत्तराखंड में 70 में से 69 सीटों पर वोटिंग के दौरान 68% मतदान दर्ज किया गया है. देहरादून में शाम पांच बजे तक 67 फीसदी मतदान हुआ.वहीं ऊधमसिंहनगर में 70, चंपावत में 62, टिहरी में 60, उत्तरकाशी में 73, पौड़ी में 62 चमोली में 59.29, बदरीनाथ में 62.63, रुद्रप्रयाग में 63, नैनीताल में 70, हरिद्वार में 70, अल्मोड़ा में 53, पिथौरागढ़ में 60, थराली में 55.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. बता दे कि यह आंकड़े विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार दिए गए है. जिसमे आंकड़े काम ज्यादा भी हो सकते है, किन्तु उत्तराखंड में 69 सीटों पर वोटिंग के दौरान 68% मतदान हुआ.