वॉशिंगटन: यूएस पैसेफिक कमांड ने पुष्टि की है कि उत्तर कोरिया ने एक और मिसाइल का परीक्षण किया है. उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग पिछले कई महीनों से कई मिसाइल परीक्षण करा चुका है. यूएस पैसेफिक कमांड का कहना है कि भूमि आधारित, मध्यम दूरी वाली मिसाइल को 37 मिनट तक ट्रैक किया गया और फिर वह जापान सागर में गिरी. कमान ने एक बयान में कहा कि इससे उत्तरी अमेरिका के लिए कोई खतरा नहीं था.
उत्तर कोरिया के मिसाइल की ऊंचाई 2500 किलोमीटर से ज्यादा मापी गई: जापान
जापान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई नई मिसाइल 2500 किलोमीटर से बहुत अधिक ऊंचाई पर पहुंची. विशेषज्ञों का कहना है कि यह मिसाइल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) की सैद्धांतिक श्रेणी में थी.
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने देश को किया शर्मशार, और बोली ये बड़ा काम…
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “मिसाइल 2500 किलोमीटर से काफी अधिक ऊंचाई पर पहुंची. मिसाइल ने 900 किलोमीटर की दूरी तय की और करीब 40 मिनट उड़ान भरी. यह हमारे देश के विशेष आथर्कि क्षेत्र में जापान सागर में गिरी. मोंटेरी स्थित मिडलबरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में ईस्ट एशिया नॉनप्रोलिफेरेशन प्रोग्राम के निदेशक जेफ्री लुइस ने कहा, यह आईसीबीएम है.