दून विश्वविद्यालय की कुलपति सुरेखा डंगवाल ने कहा, राज्य सरकार के नवाचारी प्रयासों ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नया विश्वास पैदा किया है।
उच्च शिक्षा सचिव डॉ.रंजीत कुमार सिन्हा ने दून विश्वविद्यालय में विद्यार्थी शैक्षिक भारत दर्शन योजना के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 120 छात्र-छात्राओं के इस दल से कुछ छात्र भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान मोहाली और कुछ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली जाएंगे।
उच्च शिक्षा सचिव ने कहा, विद्यार्थी शैक्षिक भारत दर्शन योजना विद्यार्थियों को कुछ नया सीखने और करने के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने छात्रों को इन संस्थाओं से अधिक से अधिक सीख लेकर राज्य की उच्च शिक्षा के गुणवत्ता उन्नयन में प्रयास करने पर जोर दिया। दून विश्वविद्यालय की कुलपति सुरेखा डंगवाल ने कहा, राज्य सरकार के नवाचारी प्रयासों ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नया विश्वास पैदा किया है।
बताया गया कि छात्र-छात्राओं का दल 21 मार्च तक भ्रमण पर रहेगा। कार्यक्रम में रूसा सलाहकार प्रो.केडी पुरोहित, प्रो.एमएसएम रावत, संयुक्त निदेशक प्रो एएस उनियाल, उप निदेशक एवं नोडल अधिकारी डॉ.ममता नैथानी, सहायक निदेशक डॉ.दीपक कुमार पांडेय, प्राचार्य डॉ.विनोद अग्रवाल, डीपी भट्ट, डीएन तिवारी, प्रो कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
छात्र राज्य के ब्रांड एंबेसडर: डॉ.धन सिंह
शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा, छात्र राज्य के ब्रांड एंबेसडर हैं। सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में लगातार सकारात्मक प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा विद्यार्थी शैक्षिक भ्रमण योजना इसी प्रयास की एक कड़ी है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
