उत्तराखंड: रॉटविलर कुत्ते का महिला पर हमला; पुलिस ने मालिक को किया गिरफ्तार

किशनपुर निवासी कौशल्या देवी पर रॉटविलर नस्ल के दो कुत्तों ने हमला कर दिया था। कौशल्या देवी का श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके बेटे उमंग निर्वाल की ओर से कुत्तों के मालिक मोहम्मद जैद के खिलाफ शिकायत की गई थी। जिस पर पुलिस ने मालिक को गिरफ्तार किया।

महिला पर हमला करने वाले रॉटविलर कुत्तों के मालिक नफीस अहमद को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। नफीस के पास इन कुत्तों को पालने का लाइसेंस भी नहीं है। पुलिस उससे थाने में पूछताछ कर रही है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब चार बजे मंदिर जा रहीं किशनपुर निवासी कौशल्या देवी पर रॉटविलर नस्ल के दो कुत्तों ने हमला कर दिया था। कौशल्या देवी का श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके बेटे उमंग निर्वाल की ओर से कुत्तों के मालिक मोहम्मद जैद के खिलाफ शिकायत की गई थी। इसके आधार पर रविवार को राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने जब सोमवार को जांच की तो पता चला कि यह घर जैद का नहीं बल्कि नफीस अहमद का है। नफीस ने ही ये दोनों कुत्ते पाले हुए हैं। जांच में यह बात भी पता चली कि इन कुत्तों को नफीस ने तीन साल पहले जैद से ही खरीदा था। इस जांच के बाद सोमवार को नफीस को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

नफीस का सहसपुर क्षेत्र में एक फॉर्म हाउस है और वह किशनपुर स्थित मकान में रहकर यहां प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त करता है। नफीस और जैद के बीच हुए कुत्तों के सौदे से संबंधित दस्तावेज भी हासिल किए गए हैं। इनकी भी जांच की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि नफीस के पास नगर निगम से जारी कोई लाइसेंस नहीं है।

112 पर दें सूचना : एसएसपी
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कुत्तों के काटने की सूचना लोग डायल 112 पर भी दे सकते हैं। इसके अलावा नगर निगम को भी विभिन्न माध्यम से सूचना दी जा सकती है। कुत्तों के मालिकों के खिलाफ कोई भी इस तरह की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 291 (बिना लगाम के पालतू पशुओं, कुत्तों को घुमाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

स्थानीय निवासियों ने एसएसपी से की मुलाकात
कौशल्या देवी पर कुत्तों के हमले के बाद इलाके के लोगों में रोष है। किशननगर के निवासियों ने सोमवार को इस संबंध में एसएसपी अजय सिंह से भी मुलाकात की। उन्होंने एसएसपी को बताया कि कुत्तों के मालिक से कई बार लोगों ने शिकायत की थी मगर वह उन्हें धमकाकर भगा देता था। इन कुत्तों ने पहले भी कई लोगों पर हमला किया है। लोगों ने एसएसपी से कुत्तों के मालिक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com