उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर का ग्राफ बढ़ रहा है। प्रदेश में अब तक 36 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वर्तमान में लगभग 10 हजार सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। टिहरी जिले की सर्वाधिक रिकवरी दर 86 प्रतिशत है।
प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 47502 हो गई है। इसमें 36646 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले एक सप्ताह में प्रदेश की रिकवरी दर में तेजी आई है और 77 प्रतिशत से अधिक पहुंच गई है।
रिकवरी दर में टिहरी जिला पहले स्थान पर है। जबकि दूसरे स्थान ऊधमसिंह नगर में 85 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर बागेश्वर में 81 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।
अल्मोड़ा जिले में 74 प्रतिशत, रुद्रप्रयाग में 76 प्रतिशत, पौड़ी जिले में 60 प्रतिशत, हरिद्वार में 81 प्रतिशत, नैनीताल में 76 प्रतिशत, चंपावत में 66 प्रतिशत, उत्तरकाशी में 76 प्रतिशत, पिथौरागढ़ में 75 प्रतिशत, चमोली जिले में 62 प्रतिशत मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
प्रदेश में संक्रमित मामलों और ठीक हुए मरीजों का ब्योरा
जिला संक्रमित ठीक हुए
अल्मोड़ा 1495 1117
बागेश्वर 600 488
चमोली 968 608
चंपावत 771 516
देहरादून 12693 9147
हरिद्वार 9175 7436
नैनीताल 5749 4415
पौड़ी 1914 1149
पिथौरागढ़ 1035 782
रुद्रप्रयाग 672 513
टिहरी 2203 1896
यूएस नगर 8317 7118
उत्तरकाशी 1910 1461
……………………………………………………
कुल- 47502 36646